कॉलेज से घर निकली छात्रा गायब, परिजन परेशान

कॉलेज से घर निकली छात्रा गायब, परिजन परेशान

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र की रसूलपुर-करहां निवासिनी एक छात्रा बुधवार को पढ़कर कालेज से घर के लिए निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। घर न आने पर हैरान-परेशान परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गये। काफी खोजबीन करने के पश्चात भी कहीं नहीं मिलने पर गुरुवार दोपहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर पता करने की गुहार लगाई है।

करहाँ के रसूलपुर मुहल्ला निवासी एक व्यवसायी की 20 वर्षीय बेटी मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के संत गणिनाथ राजकीय पीजी कालेज की छात्रा है। उसके पिता ने बताया कि पूर्वाह्न 11-12 बजे वह कालेज से घर के लिए निकली लेकिन घर नहीं आयी। उन्होंने बेटी के कहीं गायब हो जाने या अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर करते हुये गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

बताया कि 5 फिट 3 इंच लंबी मेरी लड़की सावले रंग की है और उसने पीली कमीज, काली सलवार व भगवे रंग का रामनाम लिखा दुपट्टा पहना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post