गर्म, ताजा व पौष्टिक भोजन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को मिले बर्तन

गर्म, ताजा व पौष्टिक भोजन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को मिले बर्तन

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के राजापुर, लग्गूपुर व चकजाफरी गाँवों के कुल चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्राम निधि से संबंधित प्रधानगण द्वारा बर्तन प्रदान किया गया है। केन्द्र के नौनिहालों को गर्म, ताजा व पौष्टिक भोजन बनाने व खिलाने के लिए यह बर्तन प्रदान किया गया है।

बता दें कि बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा विगत कुछ महीनों पहले परिषदीय विद्यालयों के मिडडे मील योजना की तरह खाना बनाकर खिलाने की योजना शुरू की गई थी। जहां आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय के साथ एक ही परिसर में हैं, वहाँ एक साथ यह योजना संचालित है; लेकिन जहां के आंगनबाड़ी केंद्र एकल या नॉन लोकेटेड हैं, उसके लिए गाँवों में गॉंव निधि से जबकि शहरों में नगर पंचायत निधि से बर्तन दिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में राजापुर-लग्गूपुर के प्रधान प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह व चकजाफरी के ग्राम प्रधान धीरेन्द्र प्रताप खरवार ने अपने-अपने गाँवों के कुल चार आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को भोजन बनाने व खिलाने के बर्तन प्रदान किये। इस अवसर पर कार्यकर्ती सुमन खरवार, राजमुनि सिंह व चंद्रमा देवी ने बर्तन प्राप्त किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post