94 प्रतिशत अंकों के साथ रौशनी बनी विशिष्ट परीक्षा की विजेता

94 प्रतिशत अंकों के साथ रौशनी बनी विशिष्ट परीक्षा की विजेता

◆86 व 83 प्रतिशत अंकों के साथ रुद्राणी व श्वेता बनी द्वितीय व तृतीय विजेता

◆बीएसआरके इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा टॉप करने के अभ्यास स्वरूप आयोजित होती है विशिष्ट परीक्षा

●वलीदपुर (मऊ) : वलीदपुर नगर पंचायत से लगे रामनगर ख़ालिसा स्थित बीएसआरके इंटर कालेज में बुधवार को बोर्ड परीक्षा टाप करने के अभ्यास स्वरूप विशेष परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 94 प्रतिशत अंकों के साथ रोशनी चौहान ने प्रथम तो 86 व 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रुद्राणी व श्वेता यादव ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बता दें कि विद्यालय के कुल 253 बच्चों ने इस विशिष्ट परीक्षा में प्रतिभाग किया। कक्षा 10 में पढ़ने वाले इन बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त करने के अभ्यास स्वरूप यह विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है। यहां के विद्यार्थी प्रति वर्ष जिले व प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में इस विद्यालय का परचम लहराते हैं। विशिष्ट परीक्षा में सफल छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश राय कक्षाध्यापक सुमित प्रजापति, रामभजन यादव व कमलेश यादव ने पुरस्कार प्रदान कर हौसला बढ़ाया। प्रबंधक प्रवीण कुमार राय ने विजेता छत्राओं को बधाई दी एवं इसी तरह निरंतर अभ्यास करते रहने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post