बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में घायल मनीष के बाद दिनेश की भी मौत

बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में घायल मनीष के बाद दिनेश की भी मौत


◆क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दोहरी मौत से मचा कोहराम, पसरा मातम


◆शवयात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों के अनुसार हेलमेट न लगाना दोनों के लिए बना घातक


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहरपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में घायल सुरहुरपुर निवासी दूसरे युवक दिनेश चौहान की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक दिन पहले बरडीहा निवासी मनीष की भी मौत हो चुकी है। वाराणसी में पोस्टमार्टम के बाद दिनेश का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सहित परिवार के लोंगो का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं शवयात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों का कहना था कि काश दोनों युवक यदि हेलमेट लगाये होते तो उनकी जान नहीं जाती और परिवार पर यह विपदा नहीं आती।


कोतवाली क्षेत्र के सुरहरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय दिनेश चौहान पुत्र सूर्यबली और 27 वर्षीय मनीष पुत्र अजीत की बीते गुरुवार की देर शाम सुरहरपुर गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास बाइक से जोरदार टक्कर हो गई थी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया था। शनिवार को दोनों घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी से इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ ले जाते समय बीच रास्ते में ही मनीष की मौत हो गयी थी जबकि वाराणसी में इलाज के दौरान सोमवार को दिनेश की भी इहलीला समाप्त हो गयी। दोनों के परिजनों की तरफ से कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post