Top News

लक्ष्मी-नारायण के भव्य श्रृंगार संग मनाई गई जन्माष्टमी

लक्ष्मी-नारायण के भव्य श्रृंगार संग मनाई गई जन्माष्टमी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ गांव स्थित वैष्णव मत के लक्ष्मी-नारायण क्षीरसागर मंदिर में मंगलवार को ग्रामवासियों ने भव्य रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण दिवाकर तिवारी ने विग्रह का श्रृंगार किया। भक्तों ने भजन-कीर्तन, दर्शन-पूजन, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव मनाया।

बता दें कि इस मंदिर पर परंपरा से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दूसरे दिन मनाई जाती है। इस मंदिर के पूर्ववर्ती महंत व ब्रह्मलीन संत भगवान दासजी महाराज वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले थे। तबसे लेकर उनके दिवंगत होने के उपरांत भी यहां जन्माष्टमी उत्सव वैष्णवानाम परंपरा के अनुसार मनाया जाता है।

मंदिर के वर्तमान पुजारी व सेवक प्रमोद दास की अगुवाई में ग्रामीणों ने सुबह से मंदिर परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा कर विग्रह का श्रृंगार किया। रात्रि में सबने मिलकर भजन-कीर्तन व सुमिरन करते हुये भगवान के जन्म की प्रतीक्षा की।

अर्धरात्रि को जन्म के साथ ही आरती की गई एवं सबने जयकारा लगा बालकृष्ण भगवान के जन्म का उत्सव मनाया। महिला श्रद्धालु भक्तों ने भगवान कृष्ण-कन्हाई के जन्म के समय मंगल सोहर का गान किया। प्रसाद वितरण के साथ अब छठिहार तक प्रतिदिन भजन-कीर्तन होगा। रविवार को छठिहार पर्व पर भगवान का स्नान व भव्य श्रृंगार कर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

जन्माष्टमी उत्सव पर विजयदास, शकुन्तला देवी, रविंद्र सिंह, अशोक जायसवाल, प्रतिभा सिंह, रूपेश पांडेय, गीता देवी, अंजनी सिंह, वासुदेव मौर्य, पूनम सिंह, रमन सिंह, माला पांडेय, मुन्ना सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, आनंद गुप्ता, मनौती देवी, सुरेश वर्मा, राजीव मौर्य, रामधनी प्रजापति, पिंटू शर्मा, आदर्श मौर्य, अंकित राजपूत समेत सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post