देवलास के बेटे ने किया कमाल, बनेगा लेफ्टिनेंट

देवलास के बेटे ने किया कमाल, बनेगा लेफ्टिनेंट

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत देवर्षि देवल ऋषि की तपोभूमि देवलास के पास स्थित बरबोझी गांव निवासी स्नेहल राजवंश का कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस में चयन प्रथम प्रयास हुआ है। वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। इस खबर से जहां उनके परिवार में खुशी का वातावरण है, वहीं पूरा जनपद गौरवान्वित है।

ज्ञातव्य हो कि देवलास के समीप स्थित ग्राम पंचायत बरबोझी निवासी लुटावन राम यादव जो इंटर कालेज देवलास के पूर्व प्रधानाचार्य वैदेही यादव के बड़े भाई हैं, उनके पौत्र स्नेहल राजवंश पुत्र राजेश व नीलम यादव का चयन सीडीएस में हुआ है। यह क्षेत्र और पूरे मऊ जनपद के लिए गौरव की बात है। इस संबंध में वैदेही यादव के पुत्र घनश्याम यादव ने बताया कि स्नेहल राजवंश भाभा इंस्टीट्यूट भोपाल से एम.टेक. हैं। उन्होंने 10वीं सेंट जॉन स्कूल वाराणसी, 12वीं सनबीम स्कूल वरुणा, वाराणसी एवं इंजीनियरिंग अर्थात बी.टेक. की पढ़ाई राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी से की है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सीडीएस उत्तीर्ण कर सेना में अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। नि:संदेह यह एक बड़ी और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इससे क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

इस उपलब्धि के लिए स्नेहल राजवंश और समस्त परिवार वालों को क्षेत्रीय नागरिक स्वदेश कुमार सिंह, देवकांत पांडेय, चंद्रविजय सिंह, अभिषेक यादव, संतोष सिंह, सुखदेव राजभर, कमलेश सिंह, रामप्रकाश यादव, रवि प्रकाश सिंह, अजय जायसवाल, अभिषेक सिंह आदि ने बधाई दी है एवं उनके उज़्ज़वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post