विदाई व स्वागत समारोह में बैंक प्रबंधक द्वय का हुआ अभिनंदन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहाँ बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा माहपुर के प्रबंधक विवेक राय के धौरहरा स्थानांतरण होने पर सोमवार को सायंकाल विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही वर्तमान प्रबंधक रामकृपा दूबे का स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ। कनिष्ठ कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने दोनों प्रबंधकों को फूल-माला व विभिन्न उपहार सामग्रियां प्रदान कर भव्य अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय उप प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने विवेक राय को कुशल, मृदुल, सहयोगात्मक एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में इस बैंक को क्षेत्र में प्रतिष्ठित करने में विवेक राय की सबसे अहम भूमिका रही है। उनके द्वारा मुस्कराते हुए हर कार्य बहुत कम समय में निपटाना सबको हमेशा याद रहेगा।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक रामसरीख यादव ने दोनों को आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं हमेशा इनको मार्गदर्शन देने के लिए तैयार रहूंगा। करहाँ में अनेक शिक्षण संस्थाओं के संचालक चंद्रशेखर मौर्य ने कहा कि विवेक राय की अच्छाई से सबको लाभ प्राप्त हुआ। हम चाहेंगे कि आप जहां भी रहे आपकी अच्छाई की रौशनी से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों।
विदा हो रहे प्रबंधक विवेक राय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में माहपुर शाखा को आगे ले जाने में हमें अपने सहकर्मियों व क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने भावुक स्वर में अपने कार्यकाल में हुई किसी भी त्रुटि के लिए सबसे क्षमा प्रार्थना की। जबकि पदभार ग्रहण कर रहे प्रबंधक रामकृपा दूबे ने विवेक राय के पदचिन्हों पर चलने व उनसे मार्गदर्शन लेते रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन दैनिक जागरण के पत्रकार तारकेश्वर सिंह अजीत ने तो धन्यवाद ज्ञापन कैशियर रणविजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर रामप्रकाश यादव, सूरज राजभर, संतोष कुमार, लखेंद्र चौहान, सद्दाम हाशमी, दिनेश कुमार, अखिलेश यादव, समरेंद्र प्रताप, अमित कुमार, छविलाल भारती, दीपक चौरसिया, यशवंत राव, आशीष प्रताप सिंह, प्रीतम सिंह चंद्रा, मनोज कुमार, आदित्य चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment