पढ़ने गयी छात्रा लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

पढ़ने गयी छात्रा लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर करहाँ गाँव की रहने वाली एक छात्रा विगत दो दिनों से गायब है। परिजनों ने काफी खोज किया, लेकिन पता न चलने पर वृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में युवती के गुमशुदगी की की रिपोर्ट दर्ज कराया।

बता दें कि करहाँ के रसूलपुर गाँव की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती छात्रा मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के एक राजकीय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। बुधवार को वह कॉलेज में पढ़ने आई लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची। छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन और रिश्तेदारी आदि में पूछताछ किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में छात्रा के गायब होने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post