स्वच्छता पखवाड़े में बच्चों ने की सफाई, बनाई पेंटिग व ली शपथ
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मालव में बेसिक के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय की सफाई की। साथ ही छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की भावना विकसित करने हेतु शपथ ली तथा इससे संबंधित पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक पेंटिग बनाई।
उक्त विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े में 7 सितंबर 2024 को "स्वच्छता सहभागिता दिवस" मनाया गया। जिसके सर्वप्रथम बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता के महत्व को बताया गया। उसके बाद सभी अध्यापक, रसोईयों एवं बच्चे समूह में प्रतीकात्मक रूप से विद्यालय की सफाई किये तथा बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह सहायक अध्यापक रामकेर राम, उमेश भारती, राम किशोर राम, स्वतंत्र कुमार सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छठ्ठू प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद, सुलमती चौहान एवं आरती सिंह तथा समस्त रसोईये मौजूद रहे।
Post a Comment