भारत-पाक युद्ध के शहीद हैं पूज्य पिताजी : शेषनाथ सिंह, रानीपुर

भारत-पाक युद्ध के शहीद हैं पूज्य पिताजी : शेषनाथ सिंह, रानीपुर

करहां (मऊ) : मेरे पूज्य पिताजी अमर शहीद लेफ्टिनेंट स्वर्गीय बिहारी सिंह 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुये थे। शहीद होने के समय मैं मात्र 12 दिन का पैदा हुआ था। मैं अपने शहीद पिता को देख नहीं पाया। लोग बताते हैं कि वे बहुत सुंदर काया एवं आकर्षक व्यक्तित्व के धनी थे। वे अद्भुत प्रतिभा के धनी व मेधावी छात्र थे।

बताया जाता है कि यदि परिवार की मजबूरियों में वे फौज में सिपाही नहीं बनते तो अपनी प्रतिभा के दम पर आईएस जरूर बन जाते। लेकिन फौज में भी उन्होंने कम उम्र में ही सिपाही से लेफ्टिनेंट तक का सफर तय कर देश के लिए बलिदान हो गये। उनके शहीदी दिवस 17 अक्टूबर को आज भी गांव के परिषदीय विद्यालय पर बनी उनकी प्रतिमा स्थल पर विशाल मेले एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता है।

◆शेषनाथ सिंह, ग्राम व पोस्ट- रानीपुर, जिला- मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post