सरल हृदय के ख्यातिलब्ध शिक्षक थे पिताजी : भूपेंद्र पांडेय सौसरवां
करहां (मऊ) : मेरे पूज्य पिता स्वर्गीय ब्रजभूषण पांडेय बहुत ही सरल स्वभाव के सामाजिक व्यक्ति थे। वे करहां परिक्षेत्र के ख्यातिलब्ध शिक्षक थे, जिनसे हजारों विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण की एवं आज भी उनके विद्यादान के प्रति आभारी रहते हैं।
बाबूजी ने शिक्षक के रूप में 23 वर्ष करहां में शिक्षण कार्य किया। उसके बाद 1993 से देवरिया बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक पद पर रहते हुए 2008 में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए। वे सौसरवां कमालुद्दीनपुर की 80 वर्ष पुरानी व प्रतिष्ठित रामलीला में भी बढ़-चढ़ कर योगदान देते थे। हम सभी 06 भाई बहनों का पालन-पोषण बड़ी मुश्किलों से लेकिन संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ किया। पितृपक्ष में कोटिशः नमन।
◆भूपेंद्र पांडेय, जनसेवा संचालक.. सौसरवां, करहां, मऊ
Post a Comment