पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय के अवतरण दिवस पर बधाईयों का लगा तांता

पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय के अवतरण दिवस पर बधाईयों का लगा तांता

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रत्याशी आज तहसील परिसर में बांटेंगे मिठाई

घोसी। पूर्व शासकीय अधिवक्ता और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद प्रत्याशी दिनेश राय का आज अवतरण दिवस है। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा साथ ही अधिवक्ताओं और शुभेक्षुओं ने दीर्घायु होने की कामना की। फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप और उनसे खुद मिलकर लोगों ने उन्हें बुके भेंट कर बधाइयां दी।

पूर्व महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव व्हाट्सएप ग्रुप में लिखते हैं कि "पूर्व शासकीय अधिवक्ता बड़े भाई दिनेश राय जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि सदैव उनके ऊपर बनी रहे"

सतीश कुमार पाण्डेय एडवोकेट लिखते हैं कि..



"दिन हेतु दिनकर बने, दुःख में धरती बने सुख में अम्बर, नित्य करें उत्तरोत्तर प्रगति आज दरिया हैं तो कल समन्दर बने। अवतरण दिवस की असीम शुभ कामनाये।

अधिवक्ता विपुल राय ने लिखा कि "बहुत बहुत सुंदर रचना बधाई हो बधाई"

अधिवक्ता बिजेंद्र राय लिखते है कि "बहुत-बहुत बधाई हो"

अधिवक्ता उमाशंकर उपाध्याय ने "जन्मदिन की अनंत अशेष शुभकामनाएं" लिखकर दिनेश राय को बधाई दी 

अधिवक्ता दुर्गेश सिंह ने "Happy Birthday" लिखकर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की।

दिनेश राय के जूनियर अधिवक्ता और पत्रकार सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर आज दिनेश राय तहसील परिसर में भव्य पार्टी देने वाले हैं। उन्होंने सभी सीनियर अधिवक्ताओं से अपील किया कि वे अपने जूनियर के साथ पार्टी में शामिल हों। उन्होंने बधाई देने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post