प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्वर्टर बैटरी चोरी, केस दर्ज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भातकोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा इनवर्टर व बैटरी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह फार्मासिस्ट के अस्पताल पर पहुंचने पर हुई। इस संबंध में फार्मासिस्ट जयप्रकाश मौर्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 12 सितंबर की है जब रात में अस्पताल के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुसे और इनवर्टर, बैटरी आदि चोरी कर लिया। इस संबंध में रविवार की देर शाम अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment