केबल फाल्ट होने से भोर से देर शाम तक गुल रही बिजली
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक स्थित विद्युत उपकेंद्र जमुई के अंतर्गत पड़ने वाले करहां परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों व मुहल्लों में मेन पावर सप्लाई की केबल फाल्ट होने से बुधवार के भोर से देर शाम तक विद्युत आपूर्ति गुल रही। इसकी वजह से क्षेत्र के विभिन्न उपभोक्ता, बुनकर, किसान, व्यापारी, रोगी, वृद्ध, बालक व विद्यार्थीगण हलकान रहे। सुबह से शाम तक की कड़ी मेहनत के बाद इसे ठीक कर बिजली सप्लाई चालू की गई।
बता दें कि बुधवार के भोर में करीब 03 बजे 33 हजार की मुख्य विद्युत आपूर्ति मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे लाइन के निकट खराब हो गई। यहां मेन सप्लाई की अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गयी थी। विद्युत कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर देर शाम 05 बजे आपूर्ति बहाल की। इस दौरान आपूर्ति क्षेत्र में पड़ने वाले झुके पेड़ व डालियों की सफाई भी की गई, ताकि प्रायः फाल्ट होने की समस्या से निजात मिल सके।
इस उमस भरे मौसम में बेहद घने बसे करहां, जमुई, माहपुर, घुटमा, रसूलपुर, गद्दोंपुर, दरौरा, नगपुर, परवा, चकज़ाफ़री, मालव, पिटोखर, सद्धोपुर आदि दर्जनों गांवों व मुहल्लों के लोग परेशान रहे। सबसे अधिक किल्लत पीने के पानी की रही। साथ ही बिन बरसात तेज धूप में जल रही खड़ी धान की फसलों की सिचाई भी प्रभावित दिखी। बिजली नहीं रहने से दिन भर जिउतपुत्रिका का निर्जला व्रत रहने वाली व्रती महिलाओं को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
इस विषय में एसडीओ नीरज कुमार, मुहम्मदाबाद गोहना ने बताया कि रेलवे लाइन के निकट 33 हजार की विद्युत केबल ब्रस्ट हो गयी थीं। इसे खोजकर ठीक करके सप्लाई चालू कर दी गयी।
Post a Comment