संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिये जरूरी निर्देश
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक सभागार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों, रोजगार सेवकों पंचायत सहायको आदि के बीच एक बैठक हुई। इसमें संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश दिए गये। बताया गया कि इसके लिए वृहद सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में ग्राम पंचायतों में न्याय पंचायतवार सफाईकर्मियों की टोली बनाई गई है। सभी न्याय पंचायतों में विशेष रूप से देख-रेख के लिए प्रत्येक सेक्टर में एडीओ की तैनाती की गई है। समय-समय पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा न्याय पंचायतवार सफाईकर्मियों के कार्यों की मानिटरिंग भी की जाएगी। ग्राम पंचायतों में बरसात के समय में मच्छरों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुवे प्रत्येक गांवों में फागिंग, ब्लीचिंग पावडर, चूना का छिड़काव, सेनिटाईजिंग आदि का कार्य होना है। आगामी माह में पड़ने वाले पवित्र नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्यौहार होने के कारण विशेष ध्यान रखा जाना है।
बैठक में संतोष मिश्रा, संजय पांडेय, आदित्य सिंह, सरोज शुक्ला, सत्य प्रकाश पांडेय, बसंत कुमार सिंह, श्यामविहारी जायसवाल, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद यादव, कंचन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, जगदीश चौहान, रवींद्रनाथ सिंह, सूर्यकांत आदि मौजूद रहे।
Post a Comment