दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन-पूजन हेतु खोले गये पट्ट
करहां (मऊ) : बाजार के विभिन्न स्थानों एवं क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दुर्गा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का बुधवार की देर रात विधि-विधानपूर्वक पूजन अर्चन कर पट्ट खोले गये। गुरुवार सुबह से दर्शनार्थी दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
देवसीपुर में पंडित विन्ध्याचल पांडेय, करहां में नीरज पांडेय व दिवाकर तिवारी ने पूजन अर्चन कराया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान देवसीपुर वीरेंद्र राजभर, चंदन सिंह मोनू, सुमन भारद्वाज, अवनेंद्र सिंह, प्रिंस राजभर, भूपेंद्र सिंह, राजेश यादव, लालचंद विश्वकर्मा, विजयदास आदि भक्तगण सेवा कार्य मे लगे हैं।
Post a Comment