मिशन शक्ति की पुलिस टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति पेज 05 के तहत एंटीरोमियो टीम द्वारा इटौरा स्थित राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज में बच्चियों को जागरूक किया गया।
रानीपुर थाने की महिला पुलिस उप निरीक्षक निशा तिरुपति, नूर आलम, रमिता मौर्या ने कॉलेज में पहुँचकर 1090 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। कहा कि अपनी समस्याओं को छुपाएं नहीं बल्कि सीधी शिकायत करें।
Post a Comment