भदीड़ में धनुष भंग, परशुराम लक्ष्मण संवाद व श्रीराम विवाह की लीला देख रोमांचित हुये दर्शक

भदीड़ में धनुष भंग, परशुराम लक्ष्मण संवाद व श्रीराम विवाह की लीला देख रोमांचित हुये दर्शक

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के रामलीला संघ भदीड़ में बीती रात सीता स्वयंवर, धनुष भंग, परशुराम-लक्ष्मण संवाद एवं श्रीसीता-राम विवाह का मनोहारी मंचन प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर सैकड़ों दर्शक रोमांचित हो उठे। पूरा रामलीला परिसर सियावर रामचन्द्र की जय के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

बता दें कि जनक की ओर से आयोजित स्वयंवर में भगवान राम धनुष तोड़ते हैं तो माता सीता उनके गले में वरमाला डाल देती हैं। जैसे ही परशुराम को इसकी जानकारी होती है, वह क्रोधित होकर समारोह में आ जाते हैं। उनके कठोर वचन सुनकर लक्ष्मण ने तीखा प्रतिकार किया। मामला बिगड़ता देख प्रभु श्रीराम ने अपने कोमल वचनों से मामला शांत कराया और विश्वामित्र एवं जनक ने दोनों बालकों का परिचय कराते हुये श्रीराम, सीता व लक्ष्मण को भगवान परशुराम से आशीर्वाद दिलवाया।

स्वयंवर के बाद राजा जनक अयोध्या के राजा दशरथ के पास संदेश भेजकर बारात लाने का निमंत्रण भेजते हैं। विवाह की जानकारी होने पर आयोध्या में खुशी छा जाती है। राजा दशरथ खुद सज-धज कर बैंड बाजा व बारात के साथ रथ पर सवार होकर बेटे के ससुराल चल देते हैं। जनकपुर में पूरे बारातियों की खूब खातिरदारी होती है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीरामचंद्र व सीता माता का विवाह संपन्न होता है, तो देवता भी फूल बरसाने लगते हैं।

इस मौके पर कृपानारायण सिंह, रामसिंह, ओम प्रकाश सिंह, जयनाथ सिंह, विजेंद्र सिंह, लालजी सिंह, डेविड सिंह, अभिषेक सिंह टिंकू, रामाश्रय सिंह, मनोज सिंह, बंटी सिंह, रामप्रवेश सिंह, पम्पुल सिंह, सुमित कुमार पांडेय आदि कलाकारों ने अपना किरदार जबरदस्त किरदार निभाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post