पूर्व मंत्री ने किया दरौरा स्थित श्री बीज भंडार व फर्नीचर हाउस का भव्य उद्घाटन

पूर्व मंत्री ने किया दरौरा स्थित श्री बीज भंडार व फर्नीचर हाउस का भव्य उद्घाटन


◆कृषक संगोष्ठी में 51 किसानों व वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

◆किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ : पूर्व मंत्री यशवंत सिंह

◆उन्नतशील खाद बीज व जैविक विधि से करें खेती : डा. हर्षवर्धन सिंह

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड स्थित दरौरा में सोमवार को श्री बीज भंडार व फर्नीचर के शुभारंभ अवसर पर एक वृहद कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 51 किसानों व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह व विशिष्ट अतिथि एनबीएआईएम कुशमौर के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डाक्टर हर्षवर्धन सिंह ने किसानों को प्रगतिशील खेती व शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये करहां परिक्षेत्र के 51 प्रगतिशील किसानों व वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य आगत अतिथियों द्वारा सरस्वती माता, भारत माता व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। गायक कलाकारों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, किसान गीत से शमां बांधा। संगोष्ठी के आयोजक पूर्व सदस्य जिला पंचायत करहां व हरिपालजी स्मारक पीजी व फार्मेसी कालेज के प्रबंधक रविभूषण प्रताप सिंह ने आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का तिलक-चंदन, अंगवस्त्र-माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता इंटर कालेज रानीपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक व क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक जयप्रकाश सिंह, संचालन कुंवर अज़ीत सिंह ने किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुये क्षेत्र के युवा व प्रगतिशील कृषक एफपीओ संचालक चंद्रपाल चौहान ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती में उतरने की अपील की। कहा कि इससे आमदनी, स्वास्थ्य व प्रकृति तीनो का संवर्धन होगा। विशिष्ट अतिथि एनबीएआईएम कुशमौर के प्रधान वैज्ञानिक डाक्टर हर्षवर्धन सिंह ने उन्नतशील खेती की अनेक योजनाओं व तकनीकि की जानकारी दी। कहा कि इस क्षेत्र के किसान बहुत पुरुषार्थी हैं। अपनी जी तोड़ मेहनत के साथ विवेकपूर्ण तरीके से उन्नतशील बीज, खाद व जैविक विधि से खेती करें तो निश्चित ही उनकी आय बढ़ेगी।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने देश व प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने वाली अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वर्तमान की दोनों सरकारें देश के गरीब, किसान व नौजवान के हित में लगतार काम कर रहीं हैं ताकि उनकी आय दोगुनी हो और हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा हो। किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार व्यावसायिक खेती को बढ़ावा दें।

इस अवसर पर एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रानीपुर अरुण कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख जहानागंज रमेश कन्नौजिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सठियांव अरविंद सिंह, भाजपा नेत्री पूनम सरोज, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां आशीष चौधरी, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रवि पासी, समाजसेवी विजय सिंह गब्बर, विभूति नारायण सिंह सहित सैकड़ों किसान व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे



Post a Comment

Previous Post Next Post