सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल, हालत गंभीर
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर व रसूलपुर करहां में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। जिनका इलाज मुहम्मदाबाद गोहना व आजमगढ़ के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थानांतर्गत छतऊर गांव निवासी 27 वर्षीय विन्ध्याचल चौहान व 30 वर्षीय विजय कश्यप नामक दो मित्र गोवा व दिल्ली से दीपावली की छुट्टी में घर आने के लिये भोर में 05 बजे मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचे। उन्हें लेने के लिये विजय कश्यप के जीजा नगरीपार निवासी 35 वर्षीय सूरज कश्यप बाइक से गये। वह लोग जैसे ही अभी सुरहुरपुर आये थे कि करहां से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप रगड़ते हुये भाग गई। इससे तीनों युवक घायल हो गिरकर छटपटाने लगे। सुबह टहल रहे लोंगो की सूचना पर आई एम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो तीनों की टांगों में फ्रैक्चर सहित गंभीर हालत के कारण इन्हें रेफर कर दिया गया। स्वजन उनका इलाज उसी कस्बे के आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर विशाल वर्मा के कला क्लिनिक में करा रहे हैं, जहां उनका आपरेशन होना है।
दूसरी घटना सुबह 09 बजे की है जब जमुई निवासी 21 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव गुरादरी मठ से प्रसाद चढ़ाकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान करहां गांव के रसूलपुर मोहल्ले के पास तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया। सर में ज्यादा चोट देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय प्रमोद जनकल्याण केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया। युवक का इलाज आजमगढ़ स्थित नेशनल हास्पिटल में डाक्टर दानिश अहमद की देखरेख में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Post a Comment