छः लक्ष्मी प्रतिमाओं से सजा करहाँ बाजार, रौशनी से नहाये भवन

छः लक्ष्मी प्रतिमाओं से सजा करहाँ बाजार, रौशनी से नहाये भवन

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक का करहाँ बाजार में धनतेरस के दिन से ही छः लक्ष्मी प्रतिमाओं से सज गया है। सभी प्रतिमाओं के पट्ट खोल कर दर्शन पूजन भी प्रारंभ कर दिये गये हैं। बाजार के विभिन्न भवन झालरों एवं दियो की सजावट से दीपावली की रौशनी में नहाए देखे गए। दिवाली की ख़रीददारी के लिए विभिन्न दुकानों पर भींड जमा रही।

बता दें कि इस बार भी पूर्व की भांति छः प्रतिमाओं से बाजार सजाया गया। श्रीलक्ष्मी पूजन समिति करहां मील पर दीपक गुप्ता, आनंद चौहान, देवानंद चौहान व सूरज राजभर के नेतृत्व में पंडाल सजाया गया है जहां सायंकाल भजन-कीर्तन का नित्य कार्यक्रम शुरू हो गया है।

रूपेश पांडेय, मुन्ना सिंह, पिंटू शर्मा सहित कीर्तन मंडली भजन कीर्तन का गायन कर रही है। पुरोहित ने मुख्य यजमान से पूजन अर्चन करवाकर पट्ट का अनावरण किया।


यूनियन बैंक के निकट स्थित विशाल पंडाल महेश यादव, हिमांशु गुप्ता व दीपक चौरसिया के नेतृत्व में सजाया गया है जहां मंगलवार को विधिवत पूजन अर्चन के साथ पट्ट खोल दिये गये और दर्शन पूजन प्रारंभ हो गया। श्री टॉवर के सामने के भव्य पंडाल का नेतृत्व पंकज गुप्ता व आनंद मद्धेशिया कर रहे हैं, जहां संध्याकाल में भजन की धुन सुनाई देने लगी है।


बाजार के जहाँनागंज मोड़ स्थित शिव मंदिर लक्ष्मी पूजन समिति के अध्यक्ष अज़ीत चौरसिया, संरक्षक विष्णुकांत श्रीवास्तव, राहुल मद्धेशिया, मनीष सिंह व संजीव जायसवाल आदि के निर्देशन में इस बार मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की मनोहारी झांकी सजाई गई है।


करहां गांव स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षीरसागर में पूर्व की भांति इस बार आदित्य मद्धेशिया व रमन सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित हैं। उत्तर महल्ला में भी राजवीर सिंह राणा व प्रिंस सिंह आदि युवाओं द्वारा प्रतिमा पंडाल लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी 42 गांवों में छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर लोग पूजन अर्चन कर रहे हैं।


बाजार का सुप्रसिद्ध श्री टॉवर, प्रमोद जनकल्याण हॉस्पिटल, राजर्षि भवन, यूनियन बैंक, यूपी बड़ौदा बैंक, साईं हॉस्पिटल, जेके मेमोरियल स्कूल आदि विभिन्न भवन दीपोत्सव पर्व पर रौशनी से जगमगा रहे हैं। बाजार में मूर्ति, फोटो, मिष्ठान, पटाखे, सजावट के सामान, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन आदि की दुकानों पर भारी भींड देखी गयी जबकि मिट्टी के दियों की दुकानों पर अपेक्षाकृत कम भींड देखी गयी।





Post a Comment

Previous Post Next Post