सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सहित मनाया गया दिवाली उत्सव
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के मालव, माहपुर, सौसरवां, शमशाबाद, सुरहुरपुर, खड़गिलिया आदि सरकारी स्कूलों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सहित दिवाली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली एवं रंगोली निर्माण कर दिये जलाये।
बता दें कि कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रंगोली बनाकर मिट्टी के 101 दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया। साथ ही बच्चों ने मां लक्ष्मी, सरस्वती व भगवान गणेश का प्रतीकात्मक रूप धारण किया। प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने बच्चों को पटाखे जलाते समय सजग रहने के टिप्स बताये व मिठाई खिलाकर दिवाली की बधाई दी।
शमशाबाद प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य के नेतृत्व में छात्राओं ने अल्पना बनाकर दियों से सजाया। इस अवसर पर राजीव मौर्य, नीलम दूबे, नीलिमा यादव, प्रियंका राय, गौतम विश्वकर्मा, अविनाश ठाकुर, प्रेमशीला देवी, नरेश यादव, शिवलाल यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। दिवाली की शुभकामनाओं सहित बच्चों को मिठाई खिलाकर विदा किया गया।
Post a Comment