दुर्गा पूजा, दशहरा, रावण दहन व शिवलीला में जुटी भारी भींड़
◆करहां बाजार की दुर्गा प्रतिमा के समक्ष विक्की वर्मा ने कराई शिवलीला
◆पलिगढ़ में आर्ट & क्राफ्ट कलाकार व वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र गोंड़ ने बनाया रावण का विशालकाय पुतला
करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत विभिन्न बाजारों एवं गाँवों में शनिवार व रविवार को रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा , रावण दहन व शिवलीला की धूम रही। इस अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों, रामलीला स्थलों, मेलों, रावण दहन मैदानों सहित करहां बाजार में समाजसेवी विक्की वर्मा द्वारा आयोजित शिवलीला में भारी भीड़ देखी गयी।
करहां, नगपुर, शमशाबाद, मालव, लग्गूपुर, सौसरवां, भाँटी, देवरिया, देवसीपुर, पलिगढ़, पलिया, याकूबपुर, सुल्तानीपुर, आदि गाँवों के दुर्गा पूजा पंडालों में विशेष उत्साह देखा गया। पलिगढ़ स्थित रामलीला रावण दहन स्थल पर जहां आर्ट एवं क्राफ्ट कलाकार व वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र गोंड़ द्वारा निर्मित रावण का विशालकाय पुतला आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं करहां स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के समक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे व प्रख्यात स्वर्ण व्यवसायी विक्की वर्मा ने व्यापारियों संग मिलकर भव्य शिवलीला उत्सव सम्पन्न करवाया। इसमें शिव के अघोरी स्वरूप व शिव तांडव नृत्य विशेष उल्लेखनीय रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गयी।
इस अवसर पर अनिल भारद्वाज, अजय मौर्या, अनिल चौरसिया, नरेंद्र यादव, ऋषभ भारद्वाज, अभिषेक यादव राजा, मनोज मद्धेशिया, रितिक भारद्वाज, राहुल मद्धेशिया, इरशाद खां, दीपक मद्धेशिया, राजेश म5द्धेशिया सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
Post a Comment