कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर होगा 51000 दियों से दीपदान
◆करहां परिक्षेत्र के देवरिया खुर्द स्थित प्राचीन जलाशय व शिवालय पर समाजसेवी विक्की वर्मा के नेतृत्व में होगा दीपदान
◆शमशाबाद कुटी व पवित्र सरोवर पर दिनेश सरोज के नेतृत्व में होगा दीपदान
◆देवलास में समाजसेवी संतोष सिंह के नेतृत्व में धीमी साइकिल व रंगोली प्रतियोगिता सहित होगी गंगा आरती व दीपदान
■करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के शमशाबाद कुटी व पवित्र सरोवर, देवरिया खुर्द का प्राचीन जलाशय व शिवालय व देवलास स्थित बालार्क मंदिर व सूर्यकुंड को शुक्रवार को देव दीपावली के दिन 51000 दियों से रौशन किया जायेगा।
जागरण की प्रेरणा से करहां परिक्षेत्र के समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी जहां देवरिया खुर्द के प्राचीन जलाशय व देवालयों की श्रृंखला पर दीपदान करेंगे।
वहीं शमशाबाद स्थित प्रख्यात संत रहे वीरमाधव दास व मौनी बाबा की कुटिया सहित पवित्र जलाशय को भी गांव निवासी दिनेश सरोज के नेतृत्व में जगमग किया जायेगा।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोणार्क व लोलार्क की श्रेणी के बालार्क सूर्य मंदिर देवलास पर समाजसेवी संतोष सिंह के नेतृत्व में भव्य दीपदान कार्यक्रम आयोजित है।
इसमें पहले धीमी गति की साइकिल प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता भी सम्पन्न कराई जायेगी। सायंकाल अनेक गणमान्य आगत अतिथियों के मध्य भव्य गंगा आरती व दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।
Post a Comment