निर्माण कार्यों से विकास को रफ्तार दे रहे पहली बार बने ग्राम प्रधान
करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण की पहल पर संचालित अल्ट्राटेक यशस्वी प्रधान कार्यक्रम अव ग्राम प्रधानों में चर्चा का विषय बना गया है। गत वर्ष योजना के तहत मऊ के घोसी ब्लाक की ग्राम पंचायत नथनपुरा के प्रधान रामाश्रय भारद्वाज के सम्मानित होने के साथ ही अल्ट्राटेक से मिला उपहार अन्य प्रधानों के लिए प्रेरणास्रोत वन गया है। यही नहीं प्रधान इस कार्यक्रम में उत्सुकतापूर्वक शामिल हो रहे हैं। प्रधानों के कार्य को प्राथमिकता पूर्वक दैनिक जागरण प्रकाशित कर रहा है। मऊ से प्रस्तुत है पहली बार निर्वाचित हुए प्रधानों की रिपोर्ट..
आवेदन का तरीका..👇
एक प्रधान एक ही पंचायत की एक से अधिक परियोजनाओं के लिए अलग-अलग आवेदन निश्शुल्क कर सकेंगे। किसी ग्राम पंचायत में तीन उत्कृष्ट निर्माण कार्य हुए हैं तो इसके लिए अलग-अलग आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए फोन से 9687896878 नंबर पर मिस्ड काल करते ही अल्ट्राटेक यशस्वी प्रधान की वेबसाइट का लिंक मिलेगा, जहां मांगी गई जानकारी देकर आवेदन भरा जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर, 2024 है। इसमें उन्हीं परियोजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है, जो एक अप्रैल 2022 से 30 सितंबर, 2024 के बीच पूरे हुए हों।
जनता की उम्मीदों पर उतर रहा हूँ खरा : जगदीश चौहान
जनता ने जिस उम्मीदों के साथ हमें वोट दिया था, उसके अनुसार खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। क्षेत्र में इंटरलाकिंग सड़क, मार्ग मरम्मत, हैंडपंप मरम्मत, अन्नपूर्णा भंडार आदि का कार्य करा दिया गया है। योजनाओं के तहत सभी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस बार योजना के तहत आवेदन करूंगा।
◆जगदीश चौहान, प्रधान माहपुर, मुहम्मदाबाद गोहना
योजना के तहत प्रधानों को मिल रहा सम्मान : धीरेन्द्र प्रताप
जलजीवन मिशन के तहत पानी टंकी, आरआरसी सेंटर, खेल मैदान सहित समस्त विकास कार्य किए जा रहे है। जनता की मंशा के अनुसार कार्य किया जा रहा है। दैनिक जागरण की यशस्वी प्रधान योजना वास्तव में प्रधानों को यश दिला रही है। योजना प्रेरणा देती है तो जागरण सम्मान देता है। सभी को आवेदन करने की जरूरत है।
◆धीरेंद्र प्रताप खरवार, प्रधान चकजाफरी, मुहम्मदाबाद गोहना
पंचायती राज व्यवस्था के तहत बेहतर कार्यक्रम : विवेक सिंह बबलू
जागरण व अल्ट्राटेक सीमेंट का संयुक्त व बेहतर प्रयास यशस्वी प्रधान कार्यक्रम समाज व विकास का कार्यक्रम है। इससे प्रधानों को सम्मान मिल रहा है। वह अपने गांव में सारे विकास कार्य कराएं है। सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया गया है। जनता भी खुश है। गांव में इंटरलाकिंग, चकरोड, पानी की टंकी आदि के कार्य कराए गए हैं। वह यशस्वी प्रधान में आवेदन कर उपहार के भागीदार बनेंगे।
◆विवेक कुमार सिंह बबलू, प्रधान देवरिया खुर्द, मुहम्मदाबाद गोहना
जागरण की पहल सराहनीय : गौरी राजभर
जागरण की तरफ से आयोजित यशस्वी प्रधान कार्यक्रम सराहनीय है। वह आवेदन कर इसके भागीदारी बनेंगे। गांव में इंटरलाकिंग कार्य, परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्य कराए गए हैं। जनता ने जिस सोच के साथ उन्हें ग्राम प्रधान बनाया था, वह पूरी तरह से खरा उतर रहे है। ऐसे में ग्राम पंचायत को और बेहतर बनाएंगे और यशस्वी प्रधान में सहभागिता कर अपने गांव की पहचान दूर तक ले जाएंगे।
◆गौरी राजभर, प्रधान भदीड़, मुहम्मदाबाद गोहना
योजना से बढ़ रहा यशस्वी प्रधानों का कद : इन्द्रराज यादव
प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने स्तर से ग्राम पंचायत के विकास व विभिन्न योजनाओं के संचालन को संकल्पित है। क्षेत्र में इंटरलाकिंग सड़क, चकरोड आदि का निर्माण कराया हूं। योजना तहत अन्य कार्य भी कराए जा रहे हैं। योजना के तहत सम्मान ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत को एक अलग पहचान देता है। यशस्वी प्रधान योजना के तहत जागरण व अल्ट्राटेक यही पहचान दे रहे हैं। इस पहचान को पाने के लिए ग्राम प्रधानों के बीच एक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है व कार्य बेहतर होता है।
◆इंद्रराज यादव, प्रधान नेवादा, मुहम्मदाबाद गोहना
निर्माण कार्य कराकर संतुष्ट : प्रियंका सिंह
पहली बार प्रधान बनकर जनता के प्रति समर्पित हूं। गांव में निर्माण की नित नई इबारत लिख रहीं हैं। जलजीवन मिशन की पानी टंकी, आरआरसी सेंटर, खेल मैदान, न्याय पंचायत भवन, अमृत सरोवर, नाली, खड़जा, आरसीसी रोड, इंटरलाकिंग कार्य, परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्य कराए गए है। जागरण के यशस्वी प्रधान कार्यक्रम में भागीदारी बनकर अपने गांव का नाम प्रदेश स्तर पर ले जाऊंगी।
◆प्रियंका सिंह, ग्राम प्रधान, याकूबपुर मुहम्मदाबाद गोहना
Post a Comment