आरएएफ महिला पीजी कॉलेज के बाल मेले में लोंगो ने की जमकर खरीददारी

आरएएफ महिला पीजी कॉलेज के बाल मेले में लोंगो ने की जमकर खरीददारी

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत शमशाबाद में स्थित आर.ए.एफ. महिला पी.जी. के प्रांगण में बाल दिवस पर एक विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने जहां आँवला वृक्ष के नीचे खीर बनवाकर, पूजन कर उसका छात्राओं में वितरण करवाया।

वहीं छात्राओं द्वारा लगाये गये स्टालों पर लोंगो ने जमकर खरीददारी की एवं विभिन्न लज़ीज़ वस्तुओं का आनंद उठाया।

भारत राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयंती को बाल दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने पहले केक काटकर छात्राओं संग उनकी जयंती का उत्सव मनाया और उनके चित्र पर फूल माला अर्पित किया। तत्पश्चात आँवला वृक्ष के नीचे बनाई खीर का भोग लगाकर सभी को वितरित करवाया।

स्नातक व परास्नातक वर्ग के सभी सेमेस्टरों की छात्राओं ने फुलकी, इडली, चाऊमीन, पकौड़ी, पाशता, चाट, मोमोज, कॉकलेट, सैंडविच, मंचूरियन, गुलाबजामुन, कॉफी, जलेबी आदि का स्टाल लगाया, जिसपर लोंगो ने जमकर खरीददारी की। कुछ ही समय में सभी छात्राओं के स्टाल खाली हो गये।

इस मौके पर उपाचार्य शाहिद जमाल, डॉक्टर पंकज सिंह, नीना चौरसिया, नीरज सिंह तोमर, सृष्टि यादव, बद्री सिंह, रिंकू यादव, आर.डी. चौहान, शाहिना परवीन, छोटेलाल भारती, आसमा ज्या, सुनील कुमार सहित सैकड़ों छात्रायें व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post