रोटरी ने 35 आदिवासी एवं वनवासी छात्रों को दिए ठंड का संपूर्ण वस्त्र

रोटरी ने 35 आदिवासी एवं वनवासी छात्रों को दिए ठंड का संपूर्ण वस्त्र

◆रानीपुर की गोपालपुर चकिया गांव में आयोजित स्वास्थ्य सिविर में बुजुर्गों एव छात्रों के सेहत की जांच, दवाएं वितरित 

◆ठंड का स्वेटर शर्ट पैंट एवं टोपी और पठन-पाठन सामग्री प्रदान किया 

करहाँ, मऊ। रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अति पिछड़ा इलाका गोपालपुर चकिया ग्राम में आदिवासी वनवासी प्रकल्प की ओर से चलाए जा रहे एकल विद्यालय में पढ़ने वाले 35 छात्रों को रोटरी क्लब ने जाड़े के वस्त्र, स्वेटर, टोपी और पठन-पाठन सामग्री प्रदान किया। यहां आयोजित रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में 35 छात्रों और उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ, जिसके बाद उन्हें दवाएं वितरित की गई। यहां रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों ने बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया। 

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक सेक्रेड हार्ट स्कूल के मोहम्मदाबाद गोहना के प्रबंधक हरे कृष्णा बरनवाल ने कहा कि वनवासी बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यहां पर कार्य किया जा रहा है।पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर डॉक्टर एच एन सिंह ने कहा कि  रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। पूर्व अध्यक्ष डॉ असगर अली सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोटरी क्लब की पहुँच होना,बहुत ही अच्छा कार्य है,निरंतर ये कार्य चलता रहेगा ।कोषाध्यक्ष डॉक्टर एस खालिद ने कहा कि मेडिकल कैम्प में चिकित्सकों ने अपना कार्य किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा रोटरी क्लब का कार्य ही समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है।इस लिए कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्व यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ एचएन सिंह ,डॉ असगर अली सिद्दीकी, डॉ एस खालिद ने 35 छात्रों एवं उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य का प्रशिक्षण किया। साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post