पीसीएस अधिकारी ने चिल्ड्रेन बैंक के पैसे का भुगतान कर बच्चों को किया पुरस्कृत

पीसीएस अधिकारी ने चिल्ड्रेन बैंक के पैसे का भुगतान कर बच्चों को किया पुरस्कृत

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के माहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में पीसीएस अधिकारी व वरिष्ठ डायट प्रवक्ता जावेद आलम का शनिवार को आगमन हुआ। उनके द्वारा चिल्ड्रेन बैंक ऑफ माहपुर के बच्चों के पैसे का भुगतान किया गया। इसके अलावा उन्होंने शनिवार की मस्ती कार्यक्रम में बच्चों के साथ हिस्सा किया एवं मेधावी तथा 100 प्रतिशत हाजिरी दर्ज कराने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

तीसरी बार इस विद्यालय में आने पर बच्चों ने विविध रुप धारण कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कृष्ण राधा, माँ सरस्वती और भोलेनाथ का प्रतीकात्मक रूप धारण किये बच्चों की वंदना की। नव वर्ष के पूर्व बच्चों के बैंक के पैसे का भुगतान इस बार पीसीएस अधिकारी जावेद आलम के हाथों कराया गया। बता दें कि बच्चों की उपस्थिति के मद्देनजर विद्यालय में रिज़र्व बैंक ऑफ़ माहपुर के नाम से बैंक स्थापित किया गया हैं। जावेद आलम ने इस मुहिम की जमकर प्रशंसा की। साथ ही दिसंबर माह में 100% उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया।

बच्चों में प्रिय जावेद आलम ने बच्चों के साथ जमकर खेल भी खेला तथा परीक्षा समाप्त होने की खुशी भी जाहिर किया। बच्चे जिले स्तर के अधिकारी से सम्मानित होकर बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस प्रकार के नवाचार की प्रशंसा की तथा बच्चों के बैंक के लिए 1000 का नगद सहयोग भी किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व राजीव मौर्य, नीलम दूबे, अभिषेक सरोज,  प्रियंका राय, रामा राम, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post