आगजनी से लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक

आगजनी से लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भैंसहा-मालव में शार्ट सर्किट भीषड़ आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बिजली का कनेक्शन काटकर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे संबंधित लेखपाल ने मौके का मुआयना किया। हालांकि कोई जान का खतरा नहीं हुआ है और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। ग्रामीणों की मांग है कि नुकसान हुए  ग्रामवासी को सरकार द्वारा मदद मिले। सरकार के तरफ से मुआवजा मिले जिससे गरीब को कड़ाके की पड रही ठंड से निजात मिल सके।

मकान मालिक ने बताया कि आग में चारपाई, बिछौना, फ्रिज, गद्दा, कम्बल, कपड़ा, भूसा, अनाज आदि लगभग दो लाख का गृहस्थी का सामान जल के राख हो गया। ऐसे में अब गृहस्वामी गरीबों का जीवन जीने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार द्वारा उक्त व्यक्ति की आर्थिक मदद की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post