पुराने बिजली के तारों के बार-बार टूटने से ग्रामीण भयभीत, किया प्रदर्शन

पुराने बिजली के तारों के बार-बार टूटने से ग्रामीण भयभीत, किया प्रदर्शन

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के तिलसवां गांव में काफी पुराने बिजली के तारों के बार-बार टूटने व गिरने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सोमवार की रात एक बार फिर तार टूटने पर ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने जमकर भड़ास निकाली तथा प्रदर्शन कर चेताया कि शीघ्र जर्जर तारों को विभाग बदले अन्यथा किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों ने बताया कि तार टूटने से कई बार फसलों में आग भी लग चुकी है, लेकिन 50 सालों से कमजोर हो चुके तार को बदला नहीं जा रहा। विभाग की लापरवाही किसी दिन घातक व जानलेवा हो सकती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग द्वारा तार नहीं बदला जा रहा। इससे ग्रामीणों एवं मवेशियों के जान-माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीण कौशल सिंह, अभिमन्यु लाल, यशवन्त सिंह, अभिषेक सिंह, लालबाबू, राजू सिंह, विजय प्रताप सिंह चुन्नू, देवनाथ पासवान आदि लोगों ने रोष प्रकट करते हुये कहा कि अगर कमजोर तार न बदला गया तो विभाग के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post