नगर पंचायत अध्यक्ष ने 100 लोंगो को बांटा कंबल

नगर पंचायत अध्यक्ष ने 100 लोंगो को बांटा कंबल

करहाँ (मऊ) नगर पंचायत वलीदपुर के वार्ड नंबर एक में स्थित कोडरा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने बच्चों के 100 अभिभावकों को अध्यक्ष सावित्री गुप्ता ने शुक्रवार कंबल वितरित किया। नगर पंचायत की इस पहल से लाभार्थियों के चेहरे खिले नज़र आये।

कम्बल पाने वाले अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के कार्यों से विद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चे और उन्हें पढ़ाने के लिए उनके अभिभावकगण ज्यादा प्रोत्साहित होंगे। बताया गया कि नगर पंचायत वलीदपुर की तरफ से अभी हाल ही में काया कल्प योजना के तहत विद्यालय के कमरे व शौचालय में टाइल्स व शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था कराकर इसका उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर चेयरमैन सावित्री संजय गुप्ता सहित अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार, लिपिक राजेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ कुमार गुप्ता, सभासद लालसा, कामता प्रसाद, ऋषि सोनकर, प्रधानाध्यापक जावेद, अध्यापकगण व धर्मेश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post