Top News

ब्लॉक प्रमुख ने 53 आईटीआई विद्यार्थियों को बांटा स्मार्टफोन

ब्लॉक प्रमुख ने 53 आईटीआई विद्यार्थियों को बांटा स्मार्टफोन

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने रविवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर आदिशक्ति निजी आईटीआई कॉलेज देवरिया खुर्द के 28 व रामवृक्ष मेमोरियल आद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नगपुर के कुल 25 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंने स्मार्टफोन पाये विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया तथा स्मार्टफोन द्वारा आगे की तकनीकी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

रानू सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। आप सभी आज जलते हुये एक ऐसे दीपक हैं जो आगे चलकर दिवाकर बनेंगे। आप सभी से घर, गांव, समाज और देश को बहुत अपेक्षाएं हैं। आप सभी अपने जीवन मे अपेक्षित सफलता प्राप्त कर सबको गौरवान्वित करें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य दुर्गा सिंह, प्रबंधक मृत्युंजय सिंह,  क्षेत्र पंचायत सदस्य धनंजय सिंह, ग्रामप्रधान विवेक कुमार सिंह बबलू, नागेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post