Top News

300 लीटर अवैध मादक पदार्थ को किया गया नष्ट

300 लीटर अवैध मादक पदार्थ को किया गया नष्ट

करहाँ (मऊ) : आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना रानीपुर पर करीब 300 लीटर  अवैध मादक पदार्श शराब) को नष्ट किया गया।

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पियूष मोर्डिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में जनपद मऊ में थानों पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती अवैध मादक पदार्थ जो काफी समय से थाना मालखाना मे पड़ा हुआ था। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कुल 16 मुकदमो से सम्बन्धित करीब 300 लीटर अवैध मादक पदार्थ (शराब) नायब तहसीलदार गौरव शाह व प्रभारी निरीक्षक रानीपुर राजीव सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को थाना रानीपुर में गढ्ढे खोद कर नियमानुसार नष्ट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post