विधि व्यवसाय में विशिष्ट योगदान हेतु अधिवक्ताद्वय का हुआ सम्मान

विधि व्यवसाय में विशिष्ट योगदान हेतु अधिवक्ताद्वय का हुआ सम्मान

करहाँ (मऊ) : तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के तत्वाधान में वृहस्पतिवार को साधारण सभा की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विधि व्यवसाय में विशिष्ट योगदान के लिए दो अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके कृतित्व-व्यक्तित्व एवं योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस कार्य की समस्त अधिवक्ताओं ने भूरि-भूरि प्रसंशा की।

बता दें कि तहसील मुहम्मदाबाद गोहना मऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता लल्लन सिंह और पारस नाथ मौर्या को अध्यक्ष अली अकरम, मंत्री अशोक कुमार व अन्य अधिवक्तागण द्वारा अमगवस्त्र, डायरी व 5-5 हजार रुपया प्रदान कर सम्मानित किया। सभा की अध्यक्षता अली अकरम एडवोकेट ने तो संचालन मंत्री अशोक कुमार ने किया।

इस मौके पर अरशे आलम, विनय कुमार श्रीवास्तव, महेश प्रसाद यादव, पवन श्रीवास्तव, ओमप्रकाश राम, खालिद जमाल खां, सुधीर लाल श्रीवास्तव, भागवत यादव, राजकुमार पासवान, रमेश चंद्र सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, गुलाबचंद, छोटेलाल शर्मा, अली इमदाद जैदी, अनुराग श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post