Top News

अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक ने 40 विद्यार्थियों को दिया प्रतिभा सम्मान

अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक ने 40 विद्यार्थियों को दिया प्रतिभा सम्मान

●सुरहुरपुर में मां भगवती व प्रभावती तिवारी योग्यता पुरस्कार से पुरस्कृत हुये बच्चे

●लगन व परिश्रम से मिलेगी अपेक्षित सफलता : डा. सेन पाठक

करहाँ (मऊ) : ग्रामीण एवं मेधावी छात्रों को उनके अध्ययन क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक डाक्टर सेन पाठक ने मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के सुरहुरपुर स्थित एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज में सोमवार को हुये रंगारंग समारोह में 40 विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। इसके अंतर्गत मां भगवती योग्यता पुरस्कार से 24 व प्रभावती तिवारी योग्यता पुरस्कार से 16 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें सभी 40 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ। बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि एमडी एंडरसन कैंसर इंस्टीट्यूट, ह्यूस्टन अमेरिका डाक्टर सेन पाठक ने सरस्वती माता के चित्र पर पूजन-अर्चन, माल्यार्पण-पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलन किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व नृत्य, स्वागत गीत व नृत्य सहित भाषण, समूह नृत्य, बसंत गीत, फाग उत्सव, नृत्य नाटिका और संदेशपरक भावपूर्ण प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर शमां बांध दिया।

संस्था के मुखिया अशीत कुमार पाठक एडवोकेट, प्रमोद कुमार शुक्ल एवं प्रधानाचार्या कुसुम राय ने आगत गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि डाक्टर सेन पाठक ने योग्यता परीक्षा में प्रथम चार स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा पीछे रह गए विद्यार्थियों को और अधिक लगन व मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हो सकता है ईश्वर उनके लिए और ऊंचा स्थान देना चाहते हों। कहा कि कठिन परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता, इसलिए सभी बच्चे ईमानदारी पूर्वक पूरी लगन से हमेशा कठिन परिश्रम के लिए तैयार रहें। विनम्रता, सहजता और सरलता के साथ जीवन निर्वाह करें। अन्य चीजों में अपना ध्यान भटकाने की बजाय लक्ष्य प्राप्ति पर निगाह बनाये रखें। माता-पिता का आदर करें एवं अपने अध्यापकों से खूब प्रश्न पूछकर जिज्ञासाओं का समाधान करें।

कार्यक्रम मंच संचालन कुंवर अजीत सिंह ने तो धन्यवाद ज्ञापन अशीत कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर रेनूलता पाठक, धर्मदेव यादव, महेंद्र राय एडवोकेट, मणि अग्रवाल, हरिद्वार पाठक, रामसमुझ यादव, त्रिलोकीनाथ, धंजू यादव, विशाल गुप्ता, श्याम प्रसाद, अभिषेक यादव, साक्षी पाठक सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें व अभिभावकगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post