प्रेमा गुप्ता फाउंडेशन स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट का विजेता बना लखनऊ, वाराणसी उपविजेता
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के प्रेमा गुप्ता फाउंडेशन की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को यंग स्टार स्पोर्टिंग क्लब मैदान पर लखनऊ और डीएलडब्लू वाराणसी के बीच खेला गया। फाइनल में लखनऊ की टीम वाराणसी को 2-0 के अंतर से शिकस्त देकर चैंपियन बनी। विजेता और उपविजेता टीम को कार्यक्रम के प्रायोजक और फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया और उनकी पत्नी डॉक्टर मोनिका गुप्ता ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया। बेहतरीन खेल के लिए लखनऊ टीम के खिलाड़ी अर्नव को मैन ऑफ द मैच और हिमांशु थापा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन कला कौशल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबला होने के बावजूद भी हाफ टाइम तक दोनों टीम कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुई। हाफ टाइम के बाद खेल शुरू हुआ तो लखनऊ टीम ने विपक्षी के गोल पोस्ट पर ताबड़तोड़ आक्रमण किया। लेकिन गोलकीपर ने कई बेहतरीन बचाव कर गोल होने से रोक दिया। इस बीच हाफ टाइम के 20वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी अर्णव ने बाई तरफ से शानदार मूव बनाते हुए बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दिया। एक गोल से बढ़त के बाद लखनऊ ने विपक्षी टीम पर जबरदस्त दबाव बनाया। 31वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी अर्णव ने काफी दूर से किक लगाकर गोलकीपर को परास्त करते हुए अपना दूसरा और टीम के लिए भी दूसरा गोल कर दिया। वाराणसी की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।
लखनऊ के खिलाड़ी अर्णव को मैंन ऑफ दी मैच दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अविनाश जयसवाल डिंपू, समाजसेवी नदीम अहमद, हाजी मकसूद अहमद, हाजी अनीस अहमद आदि लोग मौजूद रहे। हजारों क्षेत्रवासियों से भरे खेल मैदान के दर्शक प्रेमा गुप्ता फाउंडेशन टूर्नामेंट के साक्षी बने।
Post a Comment