बसंत पंचमी पर 51 संतो को किया गया सम्मानित
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के समीप स्थित बरहदपुर कुटी पर सोमवार बसंत पंचमी व सरस्वती पूजन के शुभ अवसर पर साधु-संतो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह ने महंत अमरनाथ दास, महंत रामज्ञानी दास व अन्य गणमान्य अतिथियों संग 51 संतो को अंगवस्त्र, पुस्तक, दक्षिणा व मिष्ठान प्रसाद देकर सम्मानित किया। साथ ही मंदिर में दर्शन-पूजन कर साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त प्राचीन मंदिर स्थल पर किशुन दास बाबा, बाबा दहाड़ी दास, बाबा रोशन दास, दादी दास, मलहिया शिवालय नामक भव्य मंदिर स्थित है। यहां बसंत पंचमी के दिन अनेक साधु-संत पधारते हैं।
बसंत पंचमी के अवसर पर अनिरुद्ध यादव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, संतराज, राममिलन, सरयू सूरज कुमार, धर्मराज, धर्मेंद्र कुमार आदि के सहयोग से 51 संतो को सम्मानित किया गया। संतगणों ने सम्मान समारोह के हेतु बने सभी अतिथियों के प्रति शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
Post a Comment