Top News

लगन व परिश्रम से मिलेगी अपेक्षित सफलता : डॉ. सेन पाठक

 लगन व परिश्रम से मिलेगी अपेक्षित सफलता : डॉ. सेन पाठक

अमेरिकन कैंसर वैज्ञानिक ने 40 विद्यार्थियों को दिया योग्यता पुरस्कार

◆प्रभावती तिवारी व माँ भगवती योग्यता पुरस्कार से पुरस्कृत हो चहके बच्चे

करहाँ (मऊ) : छात्र जीवन व्यक्तित्व निर्माण की एक प्रमुख कड़ी है। इसमें माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम से भागना नहीं चाहिए क्योंकि कठिन मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। जब आप निरंतर लगन से कठिन परिश्रम करेंगे तभी आपको अपेक्षित सफलता मिलेगी।

उक्त बातें मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर में सोमवार को आयोजित एक योग्यता पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय मूल के अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक डॉक्टर सेन पाठक ने कहीं। उन्होंने 40 विद्यार्थियों को प्रभावती तिवारी एवं माँ भगवती योग्यता पुरस्कार वितरित किया। इसके अंतर्गत उन्हें चेक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि यहां प्रति वर्ष कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की दो तरह की एक निष्पक्ष एवं सख्त योग्यता परीक्षा कराई जाती है। जिसमें उक्त सभी कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले एवं चार सांत्वना पुरस्कार समेत 40 ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को इस पुरस्कार राशि से लाभान्वित किया गया। इससे अन्य बच्चे भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित होंते हैं।

बसंत पंचमी व सरस्वती पूजन के दिन आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना व नृत्य, स्वागत गीत व नृत्य, भाषण, नृत्य नाटिका, समूह नृत्य, एकल नृत्य व संदेशपरक प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सेन पाठक ने बच्चों से कहा कि कठिन परिश्रम का और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए सभी बच्चे ईमानदारी पूर्वक पूरी लगन से हमेशा कठिन परिश्रम के लिए तैयार रहें। विनम्रता, सहजता और सरलता के साथ जीवन निर्वाह करें। अन्य चीजों में अपना ध्यान भटकाने की बजाय लक्ष्य प्राप्ति पर निगाह बनाये रखें। माता-पिता का सहयोग लें उनका सम्मान करें एवं अपने शिक्षकों से अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए प्रश्न पूछें।

संरक्षक अशीत कुमार पाठक एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग्यता पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने असफल विद्यार्थियों को हतोत्साहित हुए बगैर और अधिक कठिन मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

स्वागत प्रमोद कुमार शुक्ल व कुसुम राय ने किया तो कुशल मंच संचालन कुँवर अजीत प्रताप सिंह ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन उपाध्याय, महेंद्र राय, त्रिलोकीनाथ पाठक, मणि अग्रवाल, हरिद्वार पाठक एडवोकेट, रेनू पाठक, धर्मदेव यादव, विशाल गुप्ता, अभिषेक यादव, श्याम प्रसाद, साक्षी पाठक, सहित सैकड़ों विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post