अधिवक्ता भवन के ऊपर बनेगा मीटिंग हॉल व लाइब्रेरी
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के उपर लाईब्रेरी व मीटिंग हॉल बनाने की लंबे समय की जा रही अधिवक्ताओं की माँग अब शीघ्र पूरी होंगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा लखनऊ से मऊ जाते समय तहसील गेट के पास तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियो से मिले। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अकरम की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने अधिवक्ता भवन के दूसरे तल में लाइब्रेरी तथा मीटिंग हाल के लिए 25 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।
इस घोषणा से अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया और उन्होंने मंत्रीजी का आभार जताया। कुछ ही समय बाद वे जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, एनाम अहमद, संतोष श्रीवास्तव, सुधीर लाल श्रीवास्तव, प्रभाकर राय, अली इमदाद ज़ैदी, पवन श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद, अनुराग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment