अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, तीन युवक घायल
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मालव गांव निवासी तीन युवक गुरुवार की शाम करहां-जहानागंज मार्ग पर चकज़ाफ़री गांव में अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे से टकराकर घायल हो गये। जिनका इलाज करहां व सुरहुरपुर स्थित निजी चिकित्सालयों में चल रहा है।
आज़ाद पुत्र रामचंद्र, गोलू पुत्र दशरथ, सूरज पुत्र रामकृत तीनो मित्र हैं। किसी काम से करहां बाजार से सायंकाल 05 बजे के आसपास वापस घर जा रहे थे। चकज़ाफ़री गांव स्थित एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। तीनो गिरकर घायल हो गये। सूचना पाकर परिजन उन्हें स्थानीय बाजार के प्रमोद निदान केंद्र ले गये। इसके बाद गोलू और सूरज को सुरहुरपुर स्थित डाक्टर उमेश सरोज के हड्डी अस्पताल ले जाया गया।
Post a Comment