संत रविदास मंदिर गुरादरी पर जुटी 42 गाँवों की झांकियां

संत रविदास मंदिर गुरादरी पर जुटी 42 गाँवों की झांकियां

◆मुख्य जयंती समारोह में जुटे गणमान्य और हजारों अनुयायी

◆लकड़ी खेलते, नाचते-गाते, करतब दिखाते आये उत्साही युवा

◆सुंदर झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब, करहां में लगा घंटो जाम

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के 42 गांवों में संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उक्त सभी गांवों से सजी विभिन्न झाकियां मुख्य समारोह के लिए गुरादरी के रविदास मंदिर प्रांगण में पहुंची। यहां विभिन्न संतो, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने संत शिरोमणि के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं समाज के उत्थान पर चर्चा की।

क्षेत्र के घुटमा, जमुई, करहां, चकजाफरी, भांटीकला, चकभीखा, अरैला, राजापुर, तिलसवां, टेकई, बरसवां, ओटनी, सद्धोपुर, मालव, देवरिया, सौसरवां, ब्राह्मनपुरा, नगपुर, भतड़ी, दपेहड़ी, दतौली, याकूबपुर, शमशाबाद आदि अनेक गांवो के स्त्री-पुरुष अनुयायी रथ-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके से सजी झांकियों के साथ नाचते-गाते, जयघोष करते मंदिर स्थल पर पहुंचे।

इस अवसर पर बयालिस अध्यक्ष विपिन कुमार, विधायक राजेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह, पंचायत सदस्य जयभीम कुमार, रामदरश यादव, रवि पासी, आशीष चौधरी, पूर्व प्रत्याशी विक्की वर्मा, डाक्टर सोचन भारती, श्यामविहारी जायसवाल, विजय गौतम, बृजभूषण गौतम, चंद्रशेखर भारती, गौतम कुमार सहित हजारों श्रद्धालु भक्त स्त्री-पुरुष, युवक-बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post