चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती घायल
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के अतरारी चुंगी के पास गुरुवार को दोपहर एक चारपहिया वाहन चालक ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारकर भाग गया। इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां युवती का इलाज चल रहा है और युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला मुख्यालय के लिये रेफर कर दिया गया।
जीयनपुर थाना क्षेत्र दिलशादपुर निवासी 19 वर्षीय अनुराग पुत्र मुन्ना खुरहट के कसारी निवासिनी सुजाता पुत्री सरवन को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ आ रहा था। ज्यों ही वह अतरारी चुंगी के पास पहुंचा कि कैलेंडर से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर घोसी की तरफ भाग गया। पुलिस की सूचना पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे एवं युवक को जिला मुख्यालय इलाज हेतु ले गये।
Post a Comment