अधिवक्ता एसोसिएशन ने अधिवक्ता बिल का किया विरोध
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की शुक्रवार को अध्यक्ष अली अकरम की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई। इसमें सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के निर्देशन में अधिवक्ता अधिनियम 2025 के विरोध का निर्णय लिया गया।
केंद्र की सरकार द्वारा इस बिल को सदन में लाने की तैयारी की जा रही है। यह अधिनियम अधिवक्ताओं के हित का विरोधी है। इसलिए अधिवक्ताओ ने काली पट्टी बांधकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। मांग किया गया कि इस बिल को वापस लेकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय। बताया गया कि जबतक मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक विरोध जारी रहेगा।
इस अवसर पर अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, खालिद जमाल खां, महेंद्र राय, लालजी गौतम, उमाशंकर यादव, आफताब अहमद, विजय कुमार, प्रदीप पांडेय, सुरेश चौबे, अली इमदाद जैदी, छोटेलाल शर्मा, राकेश यादव आदि रहे।
Post a Comment