कोतवाली में आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक

कोतवाली में आयोजित हुई शान्ति समिति की बैठक

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी पर्व संत रविदास जयंती एवं शबे बरात को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति समिति की आवश्यक बैठक कोतवाल रवींद्रनाथ राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लॉक के विभिन्न गांव से आए संत रविदास जयंती मनाने हेतु आयोजन एवं शबे बरात पर्व को लेकर लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करने और त्योहार को मिलजुल कर मनाने हेतु आदेशित किया गया।

इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव ने आयोजकों से अपील किया कि कोई भी नई परंपरा ना चालू करें। जुलूस के दौरान डीजे मानक के तहत बजने चाहिए एवं झांकी में धार्मिक गीत ही बजाय जाय। इसका शत-प्रतिशत पालन किया जाय। अफवाहों पर ध्यान ना दें, प्रशासन और पुलिस सदैव आपके साथ है। कोई भी व्यक्ति अगर धार्मिक उन्माद करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में आये लोगों से अपील की गयी कि झांकी परंपरागत रास्ते से ही निकालें ,कोई नई परंपरा ना चालू करें। संत शिरोमणि, संत रविदास जयंती एवं शबे बरात पर्व हम सभी को आपसी भाईचारा का संदेश देता है।

इस अवसर पर अबूजर मदनी, डा. इनामुल्लाह, अली इमदाद जैदी, शकीर जमाल, नगर पंचायत के सभासद राजकुमार गुप्ता समेत गालिबपुर, प्रधानपुर, वलीदपुर, महरुपुर, बरईपुर, शेखवाड़ा आदि मोहल्ले से आये आयोजक सहित चौकी प्रभारी कस्बा लाल साहब गौतम, उपनिरीक्षक वलीदपुर अरुण सिंह समेत तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post