कर्तव्ययोगी अवार्ड से सम्मानित हुए रोटरी क्लब मऊ के विजय और मनीष

कर्तव्ययोगी अवार्ड से सम्मानित हुए रोटरी क्लब मऊ के विजय और मनीष

मऊ। रोटरी क्लब मऊ की साप्ताहिक बैठक सोमवार को नगर के सहादतपुरा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों और एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं क्लब के वरिष्ठ सदस्य विजय शंकर गुप्ता और मनीष तानवानी को कर्तव्ययोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया। दोनों लोगों को क्लब के वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद और डा. एससी तिवारी ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ लगातार समाज में लोगों को लाभ पहुंचाने को लेकर अपने कार्यों को कर रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट जनता को समर्पित होंगे। बैठक में मुख्य रुप से सचिव पुनीत श्रीवास्तव, डा. असगर अली, डा. एके सिंह, सचिन्द्र सिंह, डा. राजीव वर्मा, डा. एम असलम, प्रतीक जायसवाल, डा.अजय सिंह, डा. राहुल, डा. एस खालिद, तेज प्रताप तिवारी, डा. अभ्युदय सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post