साइबर थाना टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराये 37500 रुपये
करहाँ (मऊ) : साइबर थाना टीम रानीपुर द्वारा साइबर फ्राड हुये शमशाबाद निवासी रामलाल को 37500 रु उसके खाते में वापस कराये। पीड़ित ने साइबर पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पीड़ित रामलाल पाल पुत्र बिच्चन पाल रानीपुर थानांतर्गत शमशाबाद का निवासी है। उसका अनजाने लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाइल हैक कर लिया गया था। साइबर ठगों ने उसके खाते से उक्त धनराशि निकाल लिया। मोबाइल पर एसएमएस आने पर इसकी जानकारी होने पर उसने पुलिस कम्पलेन किया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर आवेदक के खाते में 37500 रुपये वापस कराये अन्य विधिक कार्यवाही हेतु जांच पड़ताल जारी है। इस प्रकरण में धनराशि वापस कराने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उप निरिक्षक रामाज्ञाकुमार, उप निरिक्षक सुधा अग्रहरी, तकनीकी सहयोग करने वाले कम्प्यूटर आपरेटर अब्दुल रब, महिला कांस्टेबल वैशाली सिंह व शालिनी आदि रहीं।
Post a Comment