जीर्णोद्धार हुये काली मंदिर में नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न


जीर्णोद्धार हुये काली मंदिर में नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहाँ गांव के काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। वृहस्पतिवार को उक्त मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे नौ दिवसीय पूजन-अर्चन का हवन-पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। अब इस मनोहारी नवनिर्मित मंदिर पर ग्रामवासी श्रद्धालुगण पूजन-अर्चन कर सकेंगे।

ज्ञातव्य हो कि यब मंदिर काफी पुराना होने से जीर्ण-शीर्ण हो गया था। साथ ही सामान्य सतह से यह काफी नीचे चला गया था। पूज्य पुरोहितों के मार्गनिर्देशन में सभी गांववालों ने मिलकर विग्रह स्थल की ऊंचाई बढ़ाकर एक मनोहारी मंदिर का निर्माण करवाया। जिसपर गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक सप्तशती का पाठ सम्पन कर पूर्णाहुति पूर्वक प्रसाद वितरण एवं भण्डारा किया गया।

इस मौके पर पुरोहित रघुपति तिवारी, मुख्य यजमान प्रेमचंद माली, पूर्व  प्रधान प्रेमचंद, वैदिक ब्राह्मण कुंदन तिवारी, नीरज पांडेय, मृत्युजय तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल, लक्ष्मी नारायम मंदिर के पुजारी प्रमोद मद्धेशिया, वासुदेव मौर्य, सुफेर यादव, गौतम सैनी, गीता देवी, शकुंतला सिंह, राजेन्द्र मौर्य, चिंता देवी, पूनम सिंह समेत सैकड़ों नर-नारी श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post