रसोईयां माँ ने बच्चों को किया चिल्ड्रेन बैंक का भुगतान
करहां, मऊ। बतौर मुख्यतिथि रसोइयां माँ लोगो ने मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक स्थित कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों के चिल्ड्रेन बैंक के पैसे का भुगतान किया। साथ ही फ़रवरी माह में 100% उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कार बाटा।
बता दें कि हर माह बच्चों के बैंक से बच्चों के ही पैसे का भुगतान किया जाता हैं। प्रत्येक माह में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को उपहार भी दिया जाता है। जिससे विद्यालय में बच्चों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई हैं और बच्चों का विद्यालय आने में रुझान भी बढ़ा है।
अक्सर विद्यालयों में वीआईपी सेलिब्रिटी लोगो को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता हैं लेकिन कम्पोजिट विद्यालय माहपुर ने अपने विद्यालय की रसोइयां माँ लोगो को ही मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कृत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में सभी रसोइयां माँ काफी भावुक नजर आई। रसोइया मंजू देवी, गुड़िया देवी, मीरा देवी, सविता देवी ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने और विद्यालय का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सभी स्टाफ व छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।
Post a Comment