पुराने बिजली के तारों को बदलकर हो रही केबलिंग
करहां (मऊ) : स्थानीय करहां-जमुई विद्युत उपकेंद्र 33/11 द्वारा क्षेत्र में पुराने जर्जर तारों को बदलकर नई केबिल लगाई जा रही है। साथ ही खंभों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिससे बिजली आपूर्ति सुरक्षित होगी।
करहां, रसूलपुर, जमुई, प्राथमिक विद्यालय सहित अनेक गलियों एवं रास्तों से गये पुराने जर्जर नंगे तार युद्धस्तर पर हटाये जा रहे हैं। नये खंभों और केबिल लगाकर गर्मी आने से पहले विद्युत आपूर्ति की सुचारु रुप से बहाली का विभाग का यह विशेष अभियान है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की इस पहल से राहत की सांस ली है। कहा कि इससे जहां बिजली चोरी रुकेगी वहीं तारों के टूटने और किसी अनहोनी दुर्घटना से निजात मिलेगी।
Post a Comment