विद्यार्थियों से रूबरु हुए अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के सुरहुरपुर में मंगलवार भातीय मूल के अमरीकी वैज्ञानिक व विद्यार्थियों के बीच कैंसर विषय पर संवाद और सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें प्रोफेसर एमिरेट्स एमडी एंडरसन कैंसर इंस्टिट्यूट ह्यूस्टन अमेरिका के कैंसर वैज्ञानिक डॉक्टर सेन पाठक ने स्लाइड व प्रोजेक्टर के माध्यम कैंसर के विविध पहलुओं की जानकारी दी। इसके अलावा भारतीय परंपरागत ज्ञान से उनका तुलनात्मक अध्ययन भी किया।
सेमिनार में डॉक्टर सेन पाठक ने बच्चों को बताया कि पुरानी भारतीय जीवन पद्धति बहुत वैज्ञानिक थी। हम अपनी मूल जीवन शैली से जितना दूर भागते जा रहे हैं उतना ही अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। इसलिये हमें कैंसर जैसी अनेक बीमारियों से बचने के लिए रासायनिक खाद्य पदार्थो एवं अनेक तरह के नशीले पदार्थों से दूर होना पड़ेगा। साथ ही अपनी दिनचर्या में शाकाहार, व्यसन रहित जीवन, योग, प्राणायाम, व्यायाम और कम तनाव व भागदौड़ वाली जीवन शैली अपनानी होगी।
बताया कि भारत इस समय कैंसर नामक खतरनाक बीमारी का हब बनता जा रहा है। क्या महिला, पुरुष, बड़े, बुजुर्ग या बच्चे सभी इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं। इसलिए यदि वजन अचानक कम हो, अधिक थकान हो, शरीर मे कोई ग्रंथि विकसित हो रही हो, जोड़ों व मांशपेशियों में दर्द हो, भूख कम लग रही हो, पाचन, कब्ज व गांठ की समस्या हो या त्वचा का रंग बदल रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
इससे निजात पाने के लिए प्राकृतिक जीवनशैली अपनायें। रसायन रहित भोजन, पानी और शारीरिक सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करें। अधिक मांशाहार, धूम्रपान, मद्यपान, गुटखा, पान मसाला, तम्बाकू का प्रयोग न करें। बच्चों और अपने स्वयं रेडियेशनयुक्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, फास्टफूड, अत्यधिक तला-भुना गरिष्ठ भोजन का प्रयोग न करें। नियमित उपवास करें और तनावरहित जीवन जीने की कोशिश करें। मैं स्वयं 54 वर्षों से अमरीका में रहकर जब अनेक शोध विषयों को अंजाम देता हूँ तो मुझे भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति व ज्ञान परंपरा अत्यधिक समृद्धशाली नजर आती है। जो हम आज शोध कर रहे हैं, वह सैकड़ो-हजारों वर्षों पहले हमारे ऋषि-मुनि जानते रहे हैं या अपना चुके हैं।
उक्त कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अजीत सिंह ने तो आभार प्रदर्शन एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज के मुखिया अधिवक्ता अशीत कुमार पाठक ने किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार शुक्ल, धर्मदेव यादव, रेनुलता पाठक, चंदन उपाध्याय, कुसुम राय, अभिषेक यादव, महेंद्र राय एडवोकेट, साक्षी पाठक, विशाल गुप्ता, सुजल कुमार, त्रिलोकीनाथ समेत सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
Post a Comment